होम / Video Viral After Death Of Narendra Giri , रहस्य गहराया

Video Viral After Death Of Narendra Giri , रहस्य गहराया

India News Editor • LAST UPDATED : September 23, 2021, 7:49 am IST

Video Viral After Death Of Narendra Giri

फंदे की रस्सी 3 हिस्सों में बंटी हुई थी, कमरे में स्पीड में चल रहा था पंखा
इंडिया न्यूज, लखनऊ:

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला गहराता जा रहा है। महंत की संदिग्ध मौत के बाद कुछ मिनट का एक वीडियो सामने आ रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है जिस कमरे में महंत नरेंद्र का शव लटका मिला था, उस कमरे का पंखा काफी स्पीड से चल रहा था। शिष्य बलवीर गिरि भी कमरे में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले ये सवाल बना हुआ था कि महंत की मौत का पता चलने के वक्त बलवीर कहां थे, लेकिन अब सामने आए वीडियो से साफ हो गया है कि वे महंत के कमरे में ही थे। वीडियो में दिख रहा है कि दरवाजे पर महंत के शिष्य खड़े हैं जिनसे आईजी केपी सिंह पूछताछ कर रहे हैं कि पंखा चल रहा था या इसे किसी ने चलाया। इस पर एक सुमित पहले कहता है कि पंखा उसने चलाया फिर वह उसके बाद अन्य बातें शुरू कर देता है।

Also Read: क्या शिष्य विवाद या मठ की संपत्ति रही Narendra Giri की मौत के कारण  

गले में दिखाई दे रहा रस्सी का टुकड़ा

फर्श पर महंत का शव है। पंखे से पीले रंग की नायलान की रस्सी लटक रही है। महंत के गले में भी रस्सी का टुकड़ा फंसा हुआ दिख रहा है। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद महंत की मौत का रहस्य और गहरा हो गया है।

Also Read: Mahant Narendra Giri Suicide Case

आखिर अब ये सवाल हो रहे खड़े (Video Viral After Death Of Narendra Giri)

महंत ने पंखे से फंदा लगाया तो वह चल क्यों रहा था।
रस्सी से फंदा लगाया तो कैसे हो गए तीन हिस्से।
रस्सी काटकर शव को फंदे से नीचे उतारा गया तो क्यों।
वहीं जेल भेजे गए महंत के शिष्य आनंद गिरि और लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी को सेंट्रल नैनी जेल में हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। दोनों को अलग-अलग बैरकों में बंदियों से अलग रखा गया है। दोनों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

 Also Read : Narendra Giri Suicide Case : जाने आखिर कौन है आनंद गिरि

Connect Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.