India News UP ( इंडिया न्यूज) Gorakhpur News: गोरखपुर के गांव परसौनी में जमीन विवाद को लेकर अपनी चाची से ग्राम प्राधान महिला भिड़ गई। दरअसल दोनों गांव के बीच सड़क पर ही मारपीट करने लग गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मामले की जांच के साथ वीडियो की भी जांच कराई जा रही है।

दांत काटने के साथ बाल खींचने लगी

जानकारी के मुताबिक, परसौनी की ग्राम प्रधान पुष्पांजलि और उनकी चाची माया देवी के बीच यह भिड़त हुई। दोनों सड़क पर जमकर मारपीट करने लगी। यह विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राम प्रधान दांत से माया देवी को दांत काटने के साथ बाल खींचने लगीं। इस घटना के समय महिलाओं के पति भी इस झगड़ा को नहीं शांत करा सके।

जमीन विवाद में जमकर मारपीट

इस मामले नें माया देवी का आरोप है कि उनके हिस्से की जमीन में
ग्राम प्रधान ने बढ़ाकर खड़ंजा लगा लिया है इसी को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों को समझा कर मामला शांत कराया।

UP Prayagraj News: मदरसे की आड़ में चल रही नकली नोट छापने की फैक्टरी, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Uttarkashi Weather : धर्मनगरी उत्तरकाशी में बारिश की आफत! वरूणावत पर्वत से गिर रहे बोल्डर से दहशत में लोग