India News UP (इंडिया न्यूज़),Bahraich News: UP के बहराइच के महसी इलाके में लगभग 1 महीने से से आदमखोर जानवर का आतंक लगातार बना हुआ है। बता दें कि इस रहस्यमयी जानवर ने अभी तक 5 मासूम बच्चों की जान ले चुका है। लेकिन वन विभाग की टीम ने काफी मेहनत की और 3 भेड़ियों को पकड़ा है। लेकिन इसके बाद हमला लगातार हो रहा है। लगातार हरदी इलाके के कुछ गांवों में हो रहे रहस्यमयी आदमखोर जानवर के हमले की वजह से जिला प्रशासन ही नहीं जिले का पूरा अमला हैरान और मुश्किल में डाल दिया है। महसी विधायक ने पुलिस प्रशासन पर भी शिथिलता बरतने का बड़ा आरोप लगाया और बहुत जल्द ही मामले की जांच की मांग की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BJP विधायक सुरेश्वर सिंह लगातार गांव के लोगो के साथ रातभर न सोकर पहरा देते नजर आ रहे हैं। जिससे इलाके के मासूम बच्चों को आदमखोर से जान बचायी जा सके, पिछले 1 महीने में 5 मासूम बच्चो की जान यह जानवर ले चुका है। गांव में शाम होते ही डर के साये में घरों के अंदर रहने पर मजबूर हैं। वन विभाग एवं लखनऊ से चिड़िया घर के अधिकारी इस आदमखोर को पकड़ने के लिए सभी अपनी कोशिस में जुटे हुए है। लेकिन अभी तक सफलता किसी को सफलता नहीं मिली है। जिसको लेकर अधिकारी भी काफी परेशान है।
विधायक सुरेश्वर सिंह इलाके के विभिन्न गांव वाले लोगो के साथ रात में भ्रमण पर निकले। वहीं इस आदमखोर भेड़िया को बहुत जल्द खोजने की बात कही, ,अब देखना ये होगा कि डर के साये में जीवन व्यतीत कर रहे गांव को कब तक आराम मिल पाती है। इस मौके पर BJP विधायक ने बताया कि अगर अपने परिवार को बचाना है तो आपको जागना पड़ेगा । बाकी इस जानवर को पकड़ने के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जांच सरकार द्वारा हस्तक्षेप कर करवाया जाना चाहिए कि कहीं भेड़िये की नजर में किसी और तो मासूमों पर हमला नही कर रहा है। बता दें कि परसों मिली 1 बच्ची के शव के बाद शंक और भी ज्यादा होने लगा है। जिस तरह बच्चो के पैर और हाथ काटकर अलग किया गया है।
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…