India News (इंडिया न्यूज), Waqf Amendment Act: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का संकल्प ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव उमरैण रहमानी ने बेंगलुरु में आयोजित बोर्ड के अधिवेशन में इस मुद्दे पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम को जबरन लागू करने का प्रयास किया गया तो देशभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा। ऐसे में, इस संबंध में दिल्ली में धरना प्रदर्शन की भी योजना बनाई गई है।

Mahakumbh 2025: मुरादाबाद में महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर काम जारी! घोड़े करेंगे ड्यूटी

वक्फ अधिनियम पर हुई चर्चा

बता दें, उमरैण रहमानी ने बताया कि अधिवेशन में 1991 के प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट को लागू करने की मांग की गई। आगे, उन्होंने कहा कि निचली अदालतें किसी भी याचिका पर धार्मिक स्थलों का सर्वेक्षण कराने का आदेश दे रही हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने इस विषय पर सरकार के कदमों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि, बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर उमरैण रहमानी ने इसे प्रोपेगेंडा करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले हमें यह देखना चाहिए कि हमारे अपने देश में क्या हो रहा है। मणिपुर की स्थिति को लेकर उन्होंने चिंता जताई और इसे गंभीर मामला बताया।

आंदोलन की तैयारी पूरी

मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने स्पष्ट किया कि वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। जरूरत पड़ने पर देशव्यापी आंदोलन और दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसे में, उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के सर्वे से समाज में तनाव पैदा हो रहा है और सरकार को इस पर तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है। दूसरी तरफ, बोर्ड ने देश में धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के एक अस्पताल का किया दौरा, मरीजों और परिजनों से सीधी बातचीत कर जानी समस्याएं