India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: वक्फ कानून को लेकर जहाँ एक तरफ बवाल मचा हुआ है तो वहीँ दूसरी तरफ नए वक्फ कानून बनने के बाद उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पहली संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें वक्फ कानून लागू होते ही मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम जनैता शरीफ दरगाह की पैमाइश करने पहुंची। कहा जा रहा है कि इस दरगाह के नाम पर कई सालों से करोड़ों रुपये अवैध तरीके से वसूले जा रहे हैं। यही नहीं बल्कि दरगाह के नाम पर सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा किया गया है।
आज चमकेगा इस मूलांक का भाग्य, कारोबार में होगी जबरदस्त तरक्की, जानें आज अंक ज्योतिष
sambhal news
जैसे ही इस बात की सूचना प्रशासन को लगी वैसे ही टीमें तैयार कर ली गईं और संभल की जनैता शरीफ दरगाह पर भेज दी गई। बताया जा रहा है कि दरगाह के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है और ये सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई है। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम 10 लेखपालों के साथ जनैता शरीफ दरगाह पहुंची और जमीन की पैमाइश की। जमीन की पैमाइश की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। साथ ही कहा गया है कि आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद जावेद नाम के एक शख्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। साथ ही दरगाह के नाम पर सरकारी जमीन पर भी कब्जा किया गया है। वहां एक झोलाछाप डॉक्टर अस्पताल भी चला रहा है। इस शिकायत के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।