India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के बराबंकी रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुढ़ियामऊ से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां ग्राहकों को ढाबे के पकाई गई रोटियों में थूक लगाने का मामले सामने आया है। वायरल हो रही वीडियों पर संज्ञान लेते हुए संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने मामले की जांच कर ढाबे को सील कर दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले को लेकर विभाग में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

तंदूर में रोटी डालने से पहले लगाता था थूक

बता दें कि रामनगर थाना अंतर्गत सुढ़ियामऊ में सड़क के पास इरशाद उर्फ इब्राहिम ढाबा है, जिस पर इरशाद तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूक लगाता था। इसकी जानकारी होने पर कुछ लोगों ने चोरी ने चोरी छिपे इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। ये मामला मंगलवार को जब खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय शैलेंद्र कुमार के पास आया तो टीम मौके पर गई।

UP Politics: साक्षी मलिक-बबीता फोगाट विवाद पर बृज भूषण शरण सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात  

ढाबे का नहीं है रजिस्ट्रेशन

खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि ढाबे का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। चालक को ढाबा बंद करने का नोटिस जारी किया गया है तथा आरोपी के खिलाफ डेविएंट स्टाफ द्वारा मामला दर्ज कराया जा रहा है। मशीन पर खाद्य सामग्री भी कारोबार में ली गई है।

ढाबा हुआ सीज

अपर पुलिस आयुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ढाबे को सीज कर दिया गया है। जिस जमीन और दुकान पर ढाबा चल रहा था, उसका भी पता लगाया जा रहा है। नोएडा के नबीपुर में रहने वाले इरशाद को अवैध हिरासत में लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Accident In Beawar: CET पेपर देने जा रही छात्राओं के साथ दर्दनाक हादसा, परीक्षा भी छूटी; जानें पूरा मामला