India News(इंडिया न्यूज़)Aparna Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार (14 जनवरी) को हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाई। अब अखिलेश यादव के गंगा में डुबकी लगाने को लेकर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्नाव के दौरे पर आईं भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, ‘गंगा में डुबकी तो सभी को लगानी चाहिए, लेकिन हरिद्वार जाना उनका (अखिलेश यादव का) निजी फैसला है।’ प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि, ‘हम महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाएंगे और आयोग के सभी सदस्यों को भी साथ ले जाएंगे।’
इसके साथ ही अपर्णा यादव ने मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि लोकतांत्रिक चुनाव होगा और सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुटी हैं। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा की जीत होगी।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सबसे पहले उन्नाव जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने महिला मरीजों का हालचाल जाना और अधिकारियों को उनके साथ बेहतर व्यवहार और सौम्य व्यवहार करने के निर्देश दिए। साथ ही कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के जन्म पर बेटियों के माता-पिता के साथ केक काटकर खुशी जाहिर की।
इसके बाद अपर्णा यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जहां जेल की बैरकों का गहन निरीक्षण करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपाध्यक्ष ने जेल अधीक्षक को जेल मैनुअल के तहत बंदियों और कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, भाजपा नेता अपर्णा यादव ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। महिलाओं से संबंधित अपराधों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उपाध्यक्ष ने महिलाओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अफसरों से एक सप्ताह के भीतर उनका समाधान कर रिपोर्ट देने को कहा।
इस बीच, कनाडा से आए 'सुपर स्कूपर' विमान आग बुझाने में मददगार साबित हो रहे…
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को दिल्ली…
इसके प्रभाव से 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना…
Viral Video: इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। शायद इसे देखने…
हाईकोर्ट ने मंगलवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के पूर्व गृह मंत्री लुत्फ़ुज्जमां बाबर और…
एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्हें कमला नाम…