India News UP (इंडिया न्यूज़),Weather Update: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में सूबे के मुखिया यूपी के CM योगी आदित्यनाथ भी भाग लेंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से 1 दिन पूर्व CM यहां आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। जन्माष्टमी के दिन सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर आराध्य के दर्शन करेंगे। लेकिन, चिंता का विषय यह है कि इस बार जन्माष्टमी पर 5 दिन वर्षा का पूर्वानुमान बताया जा रहा है। ऐसे में अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। कि अगर CM की मौजूदगी में बरसात से शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बने तो कहीं उन्हें कोप का शिकार न बन जाए।
बड़ी समस्या जलभराव की है
आपको बता दें कि शहर की सबसे बड़ी समस्या पानी भरने की है। साधारण बरसात से शहर में हर जगह पानी भर जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्षा की उम्मीद शनिवार से बुधवार तक है। जन्माष्टमी सोमवार की है। शहर में 25 से 28 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आराध्य के दर्शन करेंगे
जन्माष्टमी पर1 दिन पूर्व CM योगी आदित्यनाथ शहर में आएंगे। वह रात में विश्राम करेंगे और सोमवार सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आराध्य के दर्शन करेंगे। CM के शहर में रहने के दौरान अगर बरसात हुई तो अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बन जाएगे। ऐसे हालात बने तो भक्त श्रीकृष्ण जन्मभूमि नहीं पहुंच सकेगे। CM की मौजूदगी में अगर ऐसे हालात बने तो कहीं अधिकारियों को गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।