India News (इंडिया न्यूज)UP News: संभल हिंसा को लेकर विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई है। जो लोग आज संभल में मारे गए लोगों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने कभी इन हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे।
संभल हिंसा में शामिल एक भी अपराधी ..
आगे सीएम ने कहा कि संभल हिंसा में शामिल एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सीएम ने संभल में अब तक हुए दंगों का पूरा इतिहास याद दिलाया। सीएम योगी ने विधानसभा में कहा-संभल में दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है। 1948 में छह लोग मारे गए. 1958 में फिर दंगे हुए. 1962, 1976 में वहां पांच लोग मरे. 1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जला दिया गया. हिंदुओं को मार डाला गया और जला दिया गया. 184 हिंदुओं को वहां मार दिया गया. आप उस सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे और लगातार कई महीनों तक वहां कर्फ्यू लगा रहा. 1980 में फिर दंगे हुए, एक मौत हुई, 1982 के दंगे में एक मौत हुई, 1986 में चार लोग मरे. 1990, 1992 में पांच लोग मरे, 1996 में दो लोग मरे, ये क्रम चलता रहा। उन्होंने कहा, “1978 में संभल में जो दंगे हुए थे। वहां किस तरह की स्थिति थी? एक वैश्य जिसने सबको पैसे उधार दिए थे।
संभल में जिसने भी पथराव..
आस-पास के इलाकों से हिंदू उसके घर में इकट्ठा हुए, इकट्ठा होने के बाद उन्हें घेर लिया गया। उसने पूछा कि हमें क्यों घेर रहे हो, तो दंगाइयों ने कहा क्योंकि तुम इन हाथों से पैसे मांगोगे। फिर उनके हाथ काटे जाते हैं। फिर उनके पैर काटे जाते हैं। फिर उनका गला रेतकर उन्हें मार दिया जाता है। ये लोग सौहार्द की बात करते हैं।सीएम ने संभल में 48 साल बाद खोदे गए मंदिर को लेकर कहा कि इन लोगों ने वहां मंदिर भी नहीं खुलने दिया। 22 कुएं बंद कर दिए गए। वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया। उन्होंने कहा कि संभल में जिसने भी पथराव किया होगा, जो भी इसमें शामिल रहा होगा, उनमें से एक भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। हम हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हैं।
8th Pay Commission:केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, अगले साल से लागू होगा 8वां वेतन…
Mahakumbh 2025: हर बारह साल में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ का क्रेज अब गूगल…
Vicks & Iodex: कोई भी देश नहीं बनाता Vicks और Iodex तो भारत में कैसे किया…
इजराइल और हमास के बीच समझौता कराने में स्टीव विटकॉफ ने अहम भूमिका निभाई है।…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत से…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी जिले में ग्राम पंचायत राज मधुरापुर…