India News UP ( इंडिया न्यूज)Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में मंदिर के पुजारी की एक शर्मनाक खबर सामने आई है यहां एक पुजारी करने के बाद एक श्रद्धालु को लात और झाड़ू से मारकर भागा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल यह खेरेश्वर धाम मंदिर अलीगढ़ पलवल हाईवे पर स्थित है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मंदिर के पुजारी द्वारा श्रद्धालु को लात मारतने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के मुताबिक मंदिर के अंदर दो अन्य लोगों के साथ मौजूद एक श्रद्धालु शिवलिंग पर माथा टेककर पूजा कर रहा था। इस दौरान मंदिर का पुजारी पहुंचा और शिवलिंग पर पूजा कर रहे श्रद्धालु के ऊपर लातों से प्रहार करना शुरू कर दिया। इतना नहीं मंदिर में रखी झाडू उठाकर मारने लगा।

वायरल होने के बाद हड़कंप

इसके बाद मंदिर से उस श्रद्धालु को भगा दिया।इस तरह मंदिर में श्रद्धालु को लात और झाडू से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा गया है। पुलिस के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद यह मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद मामले की जांच किया जा रहा है।

UP Sitapur News: यूपी के सीतापुर में नहर फटने मे मची तबाही, कई घर हुए जलमग्न

UP Chandauli News: युपी के चंदौली मे बाढ़ जैसे हालात! स्कूल और कई इलाके बनें तलाब