India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे बड़े शहर में कमी नहीं है। हर दूसरे दिन कोई ना कोई प्रेमी खौफनाक घटना को अंजाम देता रहता है। अब यूपी से फिर बड़ी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का है। यहां पर एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी को ऐसा मजा चखाया की उसे ये घटना जिंदगी भर याद रहेगी।
यूपी की खौफनाक घटना
दरअसल प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग काट दिया। घटना को अंजाम देने के लिए लड़की ने पहले लड़के को होटल में बुलाया और उसके बाद किसी अवैध हथियार से प्रेमी के गुप्तांग पर हमला कर दिया। इस घटना में प्रेमी के साथ-साथ सैमुअल मर्चेंट भी घायल हो गया। एक सूचना पर सागर पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को लहुलुहान हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रेमी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे युवक के लिए रेफर कर दिया।
प्यार में मिला धोखा, तो प्रेमिका ने प्रेमी का काट डाला…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , दोनो के बीच 8 साल से संबंध चल रहा था, लेकिन अचानक लड़के की शादी दूसरी जगह तय हो गई । जिसके बाद लड़की ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। दरसअल चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव निवासी एहतशाम उर्फ बबलू और हिना नाम की एक युवती के बीच पिछले 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन इसी बीच प्रेमी एहतशाम की शादी मेरठ जनपद के गांव सिवाल खास में एक युवती के साथ तय हो गई थी।
उसी दौरान दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और प्रेमिका हिना ने किसी धारदार हथियार से प्रेमी के गुप्तांग पर हमला बोल दिया इस घटना में प्रेमी एहतशाम के साथ-साथ आरोपी प्रेमिका हिना भी घायल हो गई थी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से डॉक्टर द्वारा प्रेमी एहतशाम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।