India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के महाराजगंज से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया। इसके अलावा घटना के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं। यहां एक देवर और बहू के बीच अवैध संबंध की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। जिसमें बहू और उसके प्रेमी यानी देवर ने ससुर की पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया और दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला के तीन बच्चे भी हैं।

दोनों छुप-छुपकर करने डेटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के महराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की 32 वर्षीय महिला का पति काम के सिलसिले में विदेश गया है। पति के जाने के बाद उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ अपने रिश्तेदारों के घर में रहती थी। इस दौरान उसके पति के मामा का लड़का कई बार आया तो महिला उससे बातचीत करने लगी। जिस पर धीरे-धीरे कॉल आई। उसके बाद उस आदमी के मामा का बेटा, जो महिला का दामाद था, किसी न किसी बहाने से वहाँ आता रहा। दामाद-बेटी के बीच बढ़ती नजदीकियों की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो दोनों छुप-छुपकर डेटिंग करने लगे।

Kanpur Train Accident: कानपुर में फिर हुई ट्रेन पलटाने की कोशिश, रेलवे ट्रैक पर रखा था सिलेंडर, जानें पूरा मामला

कमरे से आती थी आह की आवाजें

परिवार के लोग मिले और एक दिन जब घर पर कोई नहीं था तो बहू ने अपने दामाद को रात में मिलने के लिए बुलाया, जिसके बाद वे दोनों रिश्ते में आ गए। उसके बाद तो ये रोज का नियम बन गया। अब भाई-भाभी अपने रिश्ते को सुधारने के लिए अक्सर रात के अँधेरे में मिलते थे। एक रात अचानक उसके ससुर की नींद खुली तो उसे अपनी बहू के कमरे से आह की आवाजें आने लगीं और वह दबी आवाज में बोलने लगा।

जब उसे शक हुआ तो वह खड़ा हुआ और अपनी बहू के कमरे में घुस गया और दरवाजे से झांककर देखा। जब उसने अंदर का दृश्य देखा तो वह दंग रह गया: उसकी बहू अपने दामाद के साथ अर्धनग्न थी। जब ससुर ने अपनी बहू को किसी और के साथ सेक्स करते देखा तो वह गुस्सा हो गया और रात में चिल्लाने लगा और खुद को चोट पहुंचाने लगा। इसके बाद उसकी बहू और देवर ने मिलकर उसे चुप कराने के लिए पीटा।

Kanpur News: फोम फैक्ट्री में भीषण आग! छह लोगों की जलकर मौत, अब हुआ चौकाने वाला खुलासा