India News (इंडिया न्यूज), Bakrid News: बकरीद का त्यौहार मुसलमानों के लिए एक अहम त्यौहार होता है। वहीँ इस त्यौहार पर मुस्लिम भाई जानवरों की कुर्बानी देते हैं। वहीँ अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के संभाल में CM योगी के आदेश के मुताबिक DM साहब ने मुसलमानों को नसीहत दे दी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गंगा दशहरा और बकरीद के त्योहारों से पहले जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। वहीं जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी कि बकरीद के दौरान कुर्बानी के लिए जिले में सिर्फ 19 स्थान चिह्नित किए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
bakrid news (1)
वहीँ इस दौरान डीएम ने बताया कि शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें जिले भर के धर्मगुरु और प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में स्पष्ट किया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की कुर्बानी नहीं होगी। इसके अलावा कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने ये भी कहा, हमें उम्मीद है कि बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जाएगी। सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
इतना ही नहीं बल्कि बकरीद के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने करीब 900 से 950 ऐसे लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनका पिछला रिकॉर्ड है या जिन पर शांति भंग करने का शक है। वहीँ इस दौरान डीएम ने धार्मिक नेताओं को सलाह दी है कि 7 से 9 जून तक कुर्बानी की सभी रस्में दोपहर 3 बजे से पहले पूरी कर ली जानी चाहिए ।
18 साल बाद टूटा श्राप, RCB बना IPL 2025 का चैंपियन, नम हुईं विराट कोहली की आंखें