India News (इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के नौचंदी थाना क्षेत्र के फूल बाग कॉलोनी में एक स्नेचर स्कूटी सवार का आतंक है। यह शख्स सड़क पर चल रहे लोगों को पीछे से थप्पड़ मारकर भाग जाता है। इस स्नेचर स्कूटी सवार के कारण इलाके में दहशत का माहौल है।
क्या है पूरा मामला
इस युवक का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर स्नेचर स्कूटी सवार की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में दिख रहा पीड़ित एक रिटायर्ड अधिकारी है। बुजुर्ग जब सड़क पर चल रहे थे तो अचानक एक युवक ने उन्हें पीछे से थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि थप्पड़ लगने से बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और इस घटना को अंजाम देने वाला स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। इस घटना को लेकर इलाके में गुस्सा है।
इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी थाने पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार लड़कियां भी उसका निशाना बनी हैं। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूटी सवार एक लड़का सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति को थप्पड़ मारकर गिरा देता है। यह मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ‘पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी हमें नौचंदी थाने में ऐसी ही शिकायत मिली थी जिसमें एक लड़की को थप्पड़ मारकर गिरा दिया गया था।’ उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और दो टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला सरपंच पर लगा गबन का आरोप, न्याय के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…