India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के शाहजहांपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला
वारदात को अंजाम देने के बाद पति के शव को कमरे के बाहर ईंटों के ढेर के पास फेंक दिया और उसके ऊपर ईंटें गिरा दीं। सुबह पत्नी गांव में अपने मायके गई और बताया कि रात में ईंट गिरने से पति की मौत हो गई। जब अन्य परिजनों और ग्रामीणों ने देखा कि मृतक के सिर के अलावा शरीर पर कोई चोट नहीं है तो लोगों को शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान मृतक के 7 वर्षीय बेटे अलीशान ने रात में अपनी मां और उसके प्रेमी द्वारा हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी। इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। जबकि उसका प्रेमी फरार हो गया।
8 दिन पहले भी गांव वालों ने शमीम बानो..
यह घटना खुटार ब्लॉक क्षेत्र के टाहखुर्दकलां गांव की है। 40 वर्षीय यूनुस गांव के बाहर टीन शेड में रह रहा था। जहां उसकी 35 वर्षीय पत्नी शमीम बानो, 20 वर्षीय बेटा रिजवान, 15 वर्षीय बेटा सावन और 7 वर्षीय बेटा अलीशान रहते हैं। यूनुस की ससुराल गांव में ही है, जबकि उसने एक साल पहले अपने बेटे रिजवान की शादी भी गांव में ही की थी। रिजवान के साले का नाम मानुस अली है। मानुस अली के अपने साले रिजवान की मां शमीम बानो से पहले से ही अवैध संबंध थे। जब यह बात पति यूनुस को पता चली तो उसने अपनी पत्नी शमीम बानो पर काबू करना शुरू कर दिया। 8 दिन पहले भी गांव वालों ने शमीम बानो और मानुस खान को घर के बाहर तालाब के किनारे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। लोक लाज के चलते रिश्तेदारों में पंचायत हुई और यूनुस ने समझौता कर लिया, जबकि यूनुस का बेटा रिजवान और सावन मजदूरी करने दिल्ली गए हुए थे और बहू अपने मायके में थी।
जांच में जुटी पुलिस..
शुक्रवार रात किसी समय मानुस अली शमीम बानो से मिलने उसके घर आया, जिसका यूनुस ने विरोध किया। विरोध करने पर मानुस अली और शमीम बानो ने ईंटों से यूनुस के सिर पर वार करना शुरू कर दिया। इसी बीच यूनुस का सात वर्षीय बेटा अलीशान नींद से जाग गया और पिता को पिटता देख वह चिल्लाने लगा और बोला ‘अम्मी, अब्बू जान को मत मारो’, जिस पर दोनों ने उसे धमकाया। अलीशान ने यह सारी बात पुलिस और परिजनों को बताई तो बेटे ने खुद ही पिता की हत्या का राज खोल दिया। थाना प्रभारी आरके रावत ने मृतक की पत्नी शमीम बानो को हिरासत में ले लिया। पुलिस जब मानुस के घर पहुंची तब तक वह घर से फरार हो चुका था। इसी बीच सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गईं और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
CM Mohan Yadav: मोहन सरकार के पहले साल में तेज विकास की ओर कदम, कैलाश विजयवर्गीय ने दी बड़ी सफाई
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…