India News(इंडिया न्यूज़)Mayawati on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज तीसरा दिन है। देश के कोने-कोने से कई संत और बड़ी हस्तियां पवित्र स्नान के लिए संगम नगरी पहुंच रही हैं। हालांकि विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे लेकर अलग-अलग टिप्पणी की है, लेकिन अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया है। उन्होंने महाकुंभ में जाने वाले लोगों के बारे में कहा कि इससे उनकी आस्था जुड़ी हुई है।
बसपा सुप्रीमो मायावती आज अपने जन्मदिन के मौके पर पत्रकारों से रूबरू हुईं। जहां उन्होंने पार्टी की भावी रणनीति पर बात की और पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश भी दिया। इस दौरान जब उनसे महाकुंभ के बारे में पूछा गया तो मायावती ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि महाकुंभ से लोगों की अलग-अलग मान्यताएं जुड़ी हैं, जो लोग महाकुंभ में जाना चाहते हैं वे जा रहे हैं, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।
बसपा सुप्रीमो का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर विवाद हुआ था। चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। उन्हीं लोगों को जाना चाहिए। लेकिन, कोई बताता है कि कोई कब पाप करता है?
चंद्रशेखर ने इस बयान पर हुए विवाद पर भी सफाई दी और कहा कि हम बचपन से हिंदू धर्म के धर्मगुरुओं से सुनते आ रहे हैं कि गंगा नदी में जाकर अपने पाप धो लो और पापों से मुक्ति पाओ। हमारी पार्टी का स्टैंड साफ है, हम पाप या पुण्य में विश्वास नहीं करते, हम कर्म में विश्वास करते हैं। मेरा मन साफ है, इसलिए मुझे कहीं जाने की जरूरत नहीं है। मैं अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे पाप धोने की जरूरत नहीं है।
Girl reach Paatal Lok Viral Video: नवंबर में एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर…
दरअसल, महाकुंभ में सबसे बड़ा अमृत स्नान मौनी अमावस्या का माना जाता है. यह महाकुंभ…
India News(इंडिया न्यूज़)Aparna Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व…
बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना अब नामुमकिन माना जा रहा है। ना ही बीसीसीआई…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु और संत यहां अमृत स्नान…
Microscopic Mites Living On Face: हम आपको जानकारी के लिए बता दें की ये लेख…