India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है। हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है। इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड की जरूरत है। योगीजी और मोदीजी इस कुंभ के यजमान हैं। हमारे साथ मौजूद अखाड़ों के पीठाधीश्वर आचार्य हैं। यजमान बढ़िया है तो दक्षिणा भी अच्छी मिलेगी।

उन्होंने कहा- दक्षिणा के बिना यज्ञ पूरा नहीं होता। हम यजमान (योगी और मोदी) से दक्षिणा के तौर पर सनातन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं। देवकीनंदन ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की भी मांग की।

ये है देश का VVIP पेड़, एक भी पत्ता टूट जाए तो मच जाता है कोहराम, सुरक्षा पर पानी की तरह बहता है पैसा

‘सनातन बोर्ड हमें हर हाल में चाहिए’

देवकीनंदन ने कहा- 27 जनवरी को सेक्टर-17 में सनातन धर्म संसद में सभी को पहुंचना चाहिए। अगर बैठने की जगह न मिले तो खड़े हो जाएं। अगर खड़े होने की जगह न मिले तो सड़क जाम कर दें। इतनी ईमानदारी और मजबूती से मांग करें कि अगर वक्फ बोर्ड है तो हमें किसी भी कीमत पर सनातन बोर्ड चाहिए। हम सनातन बोर्ड लिए बिना सनातनी कुंभ से वापस नहीं लौटेंगे। सभी सनातनी इसी दृढ़ संकल्प के साथ 27 जनवरी को सेक्टर-17 पहुंचे।

गुरुवार को 30 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई

दोपहर 12 बजे तक 30 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ ही देश-विदेश से आए श्रद्धालु और संत शामिल थे। इसके साथ ही महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या भी 10 करोड़ को पार कर गई। महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देश के विभिन्न राज्यों और दुनिया के कई देशों से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इस समय संगम के तट पर पूरे देश की विविध संस्कृतियों की झलक देखने को मिल रही है। ऊंच-नीच, जाति-पांति से ऊपर उठकर लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं और एकता के महाकुंभ के संकल्प को साकार कर रहे हैं।

आखिर 5 फरवरी को ही क्यों कुंभ स्नान करेंगे PM मोदी? जान लेंगे सच्चाई तो फिर आप भी जाएंगे इसी दिन