आगरा में दिनदहाड़े महिला और प्रेमी को उतारा मौत के घाट, ससुरालवालों ने दोनों के काटे गले

इंडिया न्यूज, आगरा:
उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। शुक्रवार को यहां दिनदहाड़े शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी की गला काट कर हत्या कर दी गई। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। जहां महिला के ससुराल वालों ने दोनों को एक साथ आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ लिया।

आगरा में दिनदहाड़े महिला और प्रेमी को उतारा मौत के घाट, ससुरालवालों ने दोनों के काटे गले

जिसके बाद दोनों गली में दौड़ाकर डंडों से जमकर पीटा। इसके बाद दोनों को जमीं पर गिराकर उनके गले फरसे से काट दिए। डबल मर्डर की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव घर के दरवाजे पर और प्रेमी का शव गली में पड़ा मिला। साथ ही बह रही नाली में वारदात में इस्तेमाल किया गया खून से सना डंडा भी मिला।

युवक पर एक मिनट में 22 बार फरसे से वार किए

इस सनसनीखेज डबल मर्डर का एक CCTV भी सामने आया है। दिनदहाड़े हुए इस कांड को पड़ोस के घर में लगे कैमरे ने सब रिकॉर्ड कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लिए। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घर के लोग युवक को घेरकर डंडों से पिट रहे हैं। जब उनका पिटाई से मन भर गया तो इसके बाद एक शख्स ने युवक पर एक मिनट में 22 बार फरसे से ताबड़तोड़ वार किए। व्यक्ति ने 10 वार तो युवक के मरने के बाद किए गए। हमलावर का नाम अभिषेक बताया जा है, रिश्ते में वह महिला का देवर है।

आगरा में दिनदहाड़े महिला और प्रेमी को उतारा मौत के घाट, ससुरालवालों ने दोनों के काटे गले

ससुर और देवर ने किया सरेंडर

मौके पर पहुंची पुलिस को वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मृत पत्नी के शव के पास बैठकर रोता मिला। ससुर और देवर ने थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों के सामने यह कहते हुए सरेंडर कर दिया कि उन्होंने डबल मर्डर किया है। उन्हें अरेस्ट कर लिया जाए। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुए इस डबल हत्याकांड को देख इलाके के लोग सिहर उठे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का पांच साल का एक बेटा भी है।

आगरा में दिनदहाड़े महिला और प्रेमी को उतारा मौत के घाट, ससुरालवालों ने दोनों के काटे गले

सड़क पर दौड़ाकर महिला और उसके प्रेमी को मारा

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के सुशील नगर का है। अछनेरा के रहने वाले 22 साल के शिवम् सिसौदिया के दूर के रिश्तेदार में मौसा मदन का घर सुशील नगर में है। मदन के दो बेटे गौरव और अभिषेक हैं। गौरव की शादी सात साल पहले पूजा नाम की लड़की से हुई थी। रिश्तेदारी होने की वजह से शिवम् का मदन के घर आना जाना था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पूजा से हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे शिवम् पूजा से मिलने उसके घर आया। इसी बीच पूजा के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पकड़े जाने के बाद शिवम् ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन मदन और उसके दोनों बेटों ने शिवम् के सिर पर डंडे से हमला किया और बीच सड़क पर फरसे से गला रेतकर हत्या कर दी। शिवम की जान लेने के बाद मदन और उसके दोनों बेटे पूजा को घर के बाहर लाए। फिर घर की चौखट पर ही पूजा का सर धड़ से अलग कर दिया। वहां खड़े लोग घटना को देखते रहे। किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की।

मदन ने ही शिवम को बुलाया था

हत्या के बाद शिवम की मां शीला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि “मदन रिश्ते में शिवम् का मौसा लगता है। उसने ही फोन करके शिवम को अपने घर बुलाया था। कुछ देर बाद फोन आया कि शिवम् का किसी से झगड़ा हो गया है। बाद में उसकी हत्या की सूचना मिली।”

मदन ने रची शिवम की हत्या की साजिश

मृतका पूजा के पिता ग्यासीराम ने कहा है कि “शिवम और पूजा के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। पूजा को ससुराल वाले परेशान करते थे। ऐसे में शिवम उसकी चुपके से अपने फोन से घरवालों से बात करा देता था। शिवम उनको पूजा के बारे में जानकारी देता था। इसके कारण ही उन्होंने आज हत्या की साजिश रची।”

तीनों आरोपी हिरासत में

डबल मर्डर की सूचना पाकर एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। SSP सुधीर कुमार ने बताया है कि “अवैध संबंध में हत्या हुई है। तीनों को अरेस्ट कर दिया। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”

ये भी पढ़ें : ईंधन संकट के प्रभाव को कम करने के लिए श्रीलंका सार्वजनिक परिवहन का करेगा पुनर्गठन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us: Twitter | Facebook | YouTube

India News Desk

Recent Posts

न्यू ईयर पर पटना की शाम होगी सुहानी, मरीन ड्राइव पर खास है इंतजाम

India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…

3 minutes ago

PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…

5 minutes ago

ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया

पंजाब एफसी और मोहन बागान सुपर जाइंट (MBSG) के बीच खेले गए भारतीय सुपर लीग…

15 minutes ago

लव मैरिज का दर्दनाक अंत! इस वजह से महिला के पति ने पहले ले ली जान, फिर जो किया पुलिस भी हैरान

India News (इंडिया न्यूज)Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने…

16 minutes ago