India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bareilly ‘saree’ murders: बरेली में साड़ी से गला घोंटकर महिलाओं की हत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में खेत से चारा लेकर लौट रही एक और महिला की कथित तौर पर साड़ी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि 5 महीने में महिलाओं की समान तरीके से हत्या करने की यह नौवीं घटना है। बरेली जिले के शीशगढ़ और शाही आदि थाना क्षेत्रों में पांच माह के भीतर अधेड़ उम्र की महिलाओं की साड़ी और चुनरी से गला घोंटकर हत्या करने की एक के बाद एक घटनाएं सामने आई हैं।

जानिए क्या है मामला

आपको बता दें उर्मिला देवी घर से पशुओं का चारा लाने के लिए खेत के लिए निकली थी। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटीं तो शाम को उसकी तलाश की गई। गांव से 400 मीटर की दूरी पर एक खेत के पास पति वेद प्रकाश गंगवार को उर्मिला का शव मिला। वहीं पुलिस ने बताया कि महिला के गले में साड़ी का फंदा कसा हुआ था, उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। महिला के सिर के पीछे चोट के निशान भी थे।

हत्या के बाद गांव का कहना

उर्मिला देवी की हत्या के बाद गांव के लोगों का कहना है कि अब ऐसी दशा में महिलाएं घर से कैसे बाहर जाएगी। वहीं अब गांव में लोगों ने रात-रात पहरेदारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें –

Malvika Raaj Wedding: मालविका राज ने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा संग लिए सात फेरे, गोवा में हुई शादी की तस्वीरें आई सामने

Akshay Kumar-Twinkle Khanna पर आधारित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का खुलासा, Karan Johar ने बताया सच