India News UP(इंडिया न्यूज), Yati Narsinghanand Controversy: महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती और डासना शिव शक्ति धाम मंदिर मामले में नया मोड़ आ गया है। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मंदिर में एक विशेष समुदाय के लोगों को भड़काने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया है। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ डासना मंदिर में एक विशेष समुदाय के हजारों लोगों को भड़काने और अभद्र भाषा जैसी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बीते शुक्रवार रात डासना शिव शक्ति धाम मंदिर में एक विशेष समुदाय के हजारों लोग पहुंचे थे।

Crime News: मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ , महिलाओं का लेते थे सहारा

मोहम्मद जुबैर पर भीड़ जुटाने का आरोप

डासना देवी मंदिर के अधिकारी ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत दी थी। अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। यूपी पुलिस ने जुबैर के खिलाफ धारा 196, धारा 228, धारा 299, धारा 356 (3) और बीएनएस 2023 की धारा 351 (2) के तहत केस दर्ज किया है। इस एफआईआर पर मोहम्मद जुबैर का रिएक्शन भी सामने आया है। जुबैर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जैसी कि उम्मीद थी मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पुलिस हिरासत में हैं यति नरसिंहानंद

बता दें कि गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद बवाल मच गया था। इसके विरोध में कुछ असामाजिक तत्व डासना देवी मंदिर पहुंचे थे और पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। वहीं, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि हिरासत में लेने के बाद मंदिर के महंत को कहां रखा गया है।

Bihar CM Nitish Kumar: क्या फिर से RJD के साथ जाएंगे नीतीश कुमार? इस नेता के दावे से मचा बवाल