India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Tauqeer Raza Statement: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयानों पर विवाद बढ़ता जा रहा है। गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद ने इस मुद्दे पर तौकीर रजा को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने तौकीर रजा को चेतावनी दी कि वे उस दिन से डरें जब उनका कोई चेला हिंदुओं की बागडोर संभालेगा। उस दिन उन्हें कब्र भी नसीब नहीं होगी।
महंत यति नरसिंहानंद ने मौलाना तौकीर रजा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनके जैसे लोगों को दो कौड़ी का भी नहीं कह सकता क्योंकि उनके जैसे देशद्रोही अपने पूर्वजों के सम्मान की भी परवाह नहीं करते हैं। न ही उन्हें अपनी बातों की परवाह है। जब हमारे भारत का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ तो हमारे पूर्वजों ने अपने पूर्वजों पर दया करके उन्हें यहां रहने दिया लेकिन वो आपको ठीक से समझा नहीं पाए।
IAS Transfer: देर रात फिर चली तबादला एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी लिस्ट
यति नरसिंहानंद ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि आपके पूर्वजों ने सोचा था कि आपकी सभी पीढ़ियाँ हिंदू हैं। एक तरह से आप भी हमारे परिवार हैं, लेकिन आप जैसे लोग यह नहीं समझ पाए। आज आप कह रहे हैं कि अगर आपके युवा सड़कों पर उतर आए तो हमारी रूह काँप जाएगी। अरे.. मौलाना, अब पूरी दुनिया इस्लाम की सच्चाई जान गई है। 200 करोड़ होने के बावजूद आप 90 लाख यहूदियों का बाल भी बाँका नहीं कर पा रहे हैं। हम अभी भी 100 करोड़ से ज़्यादा हैं।
यति नरसिंहानंद ने कहा कि तुम्हारी हिम्मत नहीं है कि तुम हमें धमका सको। तौकीर रजा, उस दिन से डरो जब मेरा कोई चेला हिंदुओं की बागडोर संभालेगा। जिस दिन मेरे चेले भारत के सबसे बड़े धार्मिक नेता बनेंगे। तुम्हें कब्र भी नहीं मिलेगी।
तौकीर रजा ने कही थी ये बात
बता दें कि इससे पहले मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में एक कार्यक्रम में भड़काऊ बयान देते हुए मुसलमानों से एकजुट होकर दिल्ली घेरने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि “हमारे युवा कायर नहीं हैं। हमने अपने युवाओं को काबू में रखा है। जिस दिन वे काबू से बाहर हो जाएंगे, उन्हें रोकना आपके बस में नहीं होगा।”