इंडिया न्यूज़ (लखनऊ, Akhilesh yadav react on yogi statement): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके यूपी के मुख्यमंत्री के लखीमपुर के दिए बयान पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “लखीमपुर खीरी में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चलानेवाले झूठी उपलब्धियां बताते समय ये तो बताना ही भूल गये कि महंगाई, बेरोज़गारी और टाइगर से बचाने के लिए क्या कर रहे हैं और किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान करने की निश्चित तारीख़ क्या होगी और धान की ख़रीद कब होगी।”

आज लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए प्रचार करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। यहाँ भाजपा से विधायक रहे अरविंद गिरि के निधन के बाद से खाली इस सीट पर भाजपा ने अमन गिरि को प्रत्याशी बनाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोलागोकर्णनाथ के राजेंद्र गिरि मेमोरियल स्टेडियम, पब्लिक इंटर कॉलेज में जनसभा में क्षेत्र की प्रमुख समस्या गन्ना भुगतान को लेकर कहा था की पेराई सत्र शुरू होने से पहले सभी किसानों की एक-एक पाई का भुगतान होगा । इसमें उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों और भ्रष्टाचारियों के लिए जेल के दरवाजे खुले हैं।

इसके जवाब ने अखिलेश यादव ने तारीख बताने को कहा है।