India News UP (इंडिया न्यूज़), Yogi Adityanath: इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। इस समय यूपी के सीएम काफी सुर्खियों में बने हुए है। सीएम योगी ऐसे में गाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कुछ दिनों पहले ही पार्टी के अंदर नेताओं की आपसी अनबन बानी हुई थी। इसी बीच सीएम ने बयान दिया कि अगर कोई गाय की हत्या करेगा तो सनातनी इसको कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।

बयानों को लेकर काफी चर्चाओं में हैं सीएम योगी

राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी पर तो हमलावर रहते ही है और वह हिंदुत्व की पिच पर भी जमकर खेल रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई सारे बयानों पर प्रदेश की राजनीति काफी गरमाई और देशभर में इनके यह बयान काफी चर्चाओं बना रहा।

कहा कोई सनातनी बर्दाश्त नहीं कर सकता

तो वहीं, इस दौरान एक बार फिर सीएम योगी द्वारा गाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाय को लेकर कुछ ऐसा कह डाला की अब यह काफी सुर्खियों में आ चूका है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अगर कोई भी कसाई गाय की हत्या करता है तो कोई भी सनातनी इस व्यवहार को भी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता।

बहरहाल, सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने इसपर बड़ा बयान दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हम देखते है कि गांव में भले कोई गाय को खाना खिलाए या न खिलाए, मगर कोई कसाई अगर गाय की हत्या करता है तो कोई सनातनी इसको बर्दाश्त नहीं करता।

जाति-मजहब मे बांटने की कोशिश

तो वहीं, आपको बता दें कि सीएम योगी का कल भी एक बड़ा बयान सामने आया था जिसमे उन्होंने इशारों ही इशारों में सपा को अपनी बातों से घेर लिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, जहां एक तरफ हमारे विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, व संतों द्वारा हमारे देश को जोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है और तो और समाज में एकता बनाने का भी काम किया जा रहा हैं। तो वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग द्वारा समाज को मजहब और जातियों में बांटने की बहुत कोशिश किया जा रहा हैं। वहीं, ये राजनीतिक समीकरण में फंसे लोगों के द्वारा जाति-मजहब मे बांटने की काफी कोशिश की जा रही है।

अयोध्या ने बढ़ा दी CM Yogi की मुश्किलें! मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सामने आई बड़ी खबर