India News UP(इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे के दौरान अपने दिए गए बयानो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत के लिए उनके दिए गए बयानों में आरक्षण से लेकर सिखों तक के बयानों पर बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है। अब इस मामले को लेकर सीएम योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि ये सिर्फ सियासी फायदे के लिए देश बांट रहे हैं।

दुश्मनों को बढ़ावा देने वाले लोग- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, सामाजिक न्याय के नाम पर सामाजिक विद्वेष पैदा कर देश के दुश्मनों को बढ़ावा देने वाले लोग गरीबी का दर्द क्या समझेंगे? उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शोषण और अराजकता फैलायी है और जिन्होंने गरीबी नहीं देखी है, उनसे इस दर्द को समझने की उम्मीद नहीं की जा सकती, यह एक गलती होगी।

कोलकाता आरजी कर अस्पताल के बाहर मिला संदिग्ध बैग, लोगों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

राजनीति स्वार्थ के देश को बांटने की कोशिश- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने राहुल गांधी पर निशान साध कर राजनीति स्वार्थ के देश को बांटने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि राहुल गांधी के पास गरीबों की पीड़ा समझने के लिए फुर्सत नही, क्योंकि इनके अलग एजेंडे हैं, राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटना ही इनका एकमात्र ध्येय है। यदि गरीब अशिक्षित रहेंगे तो उनकी शत्रुता बनी रहेगी। एक सरकार हुआ करती थी. लेकिन आप गरीब मजदूरों के लिए काम क्यों नहीं कर सकते?

UP Politics: अखिलेश यादव ने किया मायावती के बयान पर पलटवार, बोले- मैंने तो खुद फोन किया था..