India News (इंडिया न्यूज़), Yogi Adityanath, प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद इन फ्लैट्स के लाभार्थियों को अपने हाथों से घरों की चाबी सौंपी। सीएम योगी आज एक दिवसीय प्रयागराज (Prayagraj) दौरे पर हैं। इस दौरान वो नए फ्लैट्स का निरीक्षण भी किया और लोगों से बात भी की।
- 76 घर सौंपे गए
- 2021 में हुई थी शुरूआत
- 2020 में छुड़ाए गए थे
प्रयागराज में अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई लूकरगंज की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनाए गए है। सितंबर 2020 में ये जमीन उसके कब्जे से खाली करवाई गई थी, इसके बाद साल 2021 में सीएम योगी ने इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाने का एलान किया था। 26 दिसंबर 2021 को सीएम योगी ने इसका भूमि पूजन किया था।
76 फ्लैट बनाए गए
यहां लाभार्थियों को सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपए में दो कमरे के फ्लैट दिए गए। इन 76 फ्लैट के लिए 6000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इन फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी के जरिए किया गया है। पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए 150 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस और 5000 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया।
226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम योगी इस मौके पर 768 करोड़ की लागत से 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन विकास योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं भी है।
यह भी पढ़े-
- अमृतपाल सिंह ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल, जेल प्रशासन के सामने रखी कई मांग
- बांदा में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घयाल