India News (इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath on Ravi Kishan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। इस दौरान उन्होंने सूरजकुंड में आयोजित कल्याण मंडपम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों और उनकी बेटियों के लिए यह एक बेहतर प्लेटफार्म है, जहां वे 11 हजार रुपये से 25 हजार रुपये में बुकिंग कराकर अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय सांसद रवि किशन के मजे ले लिए। अब इसकी खूब चर्चा हो रही है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि किसी भी सभ्य समाज के लिए, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, सरकार का यह कर्तव्य है कि वह उनके विद्यमान संसाधनों के अनुसार उनके लिए समुचित व्यवस्था करे। हम इसे बखूबी निभाने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, गोरखपुर में यह दूसरा कल्याण मंडपम है। यहां गरीब बेटियों का विवाह आसानी से हो सकेगा।
इससे पहले एक मंडप बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन खुद सीएम ने किया था। यह इस श्रृंखला का दूसरा मंडप है। इसके अलावा 7 और कल्याण मंडप बनाए जा रहे हैं।
इस दौरान मंच पर उपस्थित सांसद रवि किशन की सीएम योगी ने एक बार फिर चुटकी लेते हुए कहा कि इन्होंने तो अपना मकान तारामंडल में बनवा लिया है। लेकिन 1 इंच भी खाली जगह नहीं छोड़ी, जब जगह नहीं छोड़ेंगे तो विवाह कैसे संपन्न होंगे। कोई बात नहीं, उनके पास बहुत पैसा है, वे शादी में आसानी से 12 से 15 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं। लेकिन एक गरीब व्यक्ति का क्या होगा?
सीएम योगी ने आगे कहा कि जिसके पास इतने रुपए नहीं है, उनके लिए सरकार ने कल्याण की योजना लागू की है। नगर निगम की ओर से सभी के लिए यह एक नजीर साबित हो रही है। इस बात पर लोगों ने एक बार फिर से ठहाका लगाया। वहीं, रवि किशन भी मुस्कुराते हुए दिखे।