India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। योगी ने सपा पर जातिवाद, माफिया प्रेम और धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “सपा का हाथ कारसेवकों के खून और माफिया के कंधों पर है। अब जनता को मोईद खान जैसे माफिया समर्थकों को सबक सिखाना होगा।”

मोईद खान पर गरजे योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, “मोईद खान सपा के लिए दलित बेटियों की अस्मिता और गरीबों की जमीन का सौदागर हो सकता है, लेकिन भाजपा के लिए राष्ट्रवाद और समाज सेवा प्राथमिकता है। यह उपचुनाव सपा के माफियाराज और भाजपा के विकासवाद के बीच का फैसला है।”

द्रौपदी के साथ की गई इस गलती की सजा आज भी भुगत रहे हैं कुत्ते!

महाकुंभ और जातिवाद पर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने सपा पर महाकुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन का विरोध करने और दुष्प्रचार फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ का संदेश है—एकता और अखंडता। लेकिन सपा ने हमेशा जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा दिया।” मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जो जितना बड़ा डकैत, सपा में उसे उतना बड़ा ओहदा मिलता था। बेटी की सुरक्षा, किसान की संपत्ति, सब माफिया के हवाले थी। लेकिन भाजपा ने इन्हें जहन्नुम की यात्रा पर भेज दिया है।”

मोदी और योगी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद की हुंकार

योगी ने अयोध्या और यूपी में भाजपा सरकार के विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन चुकी है। दीपोत्सव ने राम की पैड़ी को हरिद्वार जैसा सम्मान दिलाया है। अब मिल्कीपुर को भी विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।” जनसभा में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मिल्कीपुर में ऐतिहासिक जीत का संकल्प लिया। योगी ने कहा, “सपा के माफियाराज का अंत हो चुका है। अब मिल्कीपुर में राष्ट्रवादियों को जिताकर इतिहास रचें।”