पार्क में प्रेमी युगल पर गुस्सा उतारते युवक
India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक शर्मनाक घटना सामने आई है चौक थाना क्षेत्र के एक गांव के पास स्थित पार्क में प्रेमी युगल को बैठा देख कुछ युवकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने छात्रा को घर भेज दिया और युवक को नंगा कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं आरोपितों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
आरोपियो की हुई पहचान
पीड़ित युवक पनियरा क्षेत्र का निवासी है और चौक क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहता है उसने बताया कि 8 युवकों ने उसकी पिटाई की जिनमें से 4 की पहचान हो चुकी है। मामला सोमवार का है जब युवक एक छात्रा के साथ पार्क में बैठा था। युवकों ने उन्हें घेर लिया पूछताछ की और छात्रा को घर भेजने के बाद युवक को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया और जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया।
पंजाब एफसी ने की आरएफडीएल क्षेत्रीय क्वालीफायर्स के लिए टीम की घोषणा
एडिशनल SP ने गिरफ्तारी के दिए निर्देश
चौक थाने में पीड़ित की तहरीर पर 4 नामजद और 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को निर्देश दिए। CO निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया है लोग युवक की पिटाई और वीडियो वायरल करने को अमानवीय बता रहे हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर मांग उठ रही है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
Viral Video: एक महिला पहलवान 85 किलो और 86 किलो वजन के दो पुरुष पहलवानों…
India News (इंडिया न्यूज) Promotion of IAS officers : प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा…
India News (इंडिया न्यूज) Sangita Kumari : जनवरी 2024 में जब नीतीश कुमार ने आरजेडी…
Allu Arjun: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के चाचा हैं। उनकी…
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यानी क्रिसमस के दिन (25…
10 नंबर नाके पर सस्पेंस से भरी चेकिंग India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर…