India News (इंडिया न्यूज़), Accident in Chamoli, चमोली: उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है। चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल की तरफ से यह जानकारी दी गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”पीपलकोटी के चौकी प्रभारी समेत अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।”
उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेसन ने कहा कि एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी।
हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को उच्च इलाच सेंटर में रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है। मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।”
यह भी पढ़े-
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़),DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजों का…