India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में बेतहाशा गुस्सा देखने को मिला। जिसके ठीक 15 दिन बाद ही भारत ने पाक को करारा जवाब दिया और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। वहीँ इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। वहीँ अब डॉक्टरों ने सैनिकों के प्रति अलग ही प्रेम दिखाया। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड आईएमए से जुड़े सभी डॉक्टर अपने क्लीनिक और अस्पतालों में सैनिकों और उनके परिजनों को इलाज में रियायत देंगे।
uttrakhand doctors
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ओपीडी, आईपीडी के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार की जांचों में भी यह छूट दी जाएगी। वहीँ आईएमए के प्रदेश महासचिव डॉ. डीडी चौधरी ने मंगलवार को साफ कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न केवल भारतीय सेना की बहादुरी का प्रमाण है, बल्कि देशभक्ति और एकता की ऐसी मिसाल बन गया है, जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
जिसने ऐसा जुनून पैदा किया कि आज हम अकेले नहीं हैं। बल्कि देश का हर बच्चा यह सोच रहा है कि कैसे अपने देश की सेवा करनी है। ऐसे में आईएमए उत्तराखंड के सभी सदस्य अपने-अपने स्वास्थ्य इकाइयों में सैनिकों और उनके परिजनों को इलाज में छूट प्रदान करेंगे। उन्हें ओपीडी पर 50 प्रतिशत और आईपीडी पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।