India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Almora Accident: उत्ताराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत होनी की सूचना मिली है। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। सूचना के अनुसार, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में जा गिरी। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस हादसे में 36 लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि 10 से ज्यादा लोग घयाल है।

42 सीटर थी बस

मिली सूचना के अनुसार हादसे की शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। ये बस यूजर्स कम्पनी की थी। बस सारड बैंड के पास नदी में जा गिरी। आपदा प्रबंधन अधिकारी  विनीत पाल ने बताया कि 25 से अधिक यात्रियों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। टीम लगी हुई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो गया था कि हादसे में कितने यात्रियों की मौत हुई है। बस 42 सीटर थी।

क्यों WHO ने भी अब इन 5 फूड्स से दूर रहने की दे डाली चेतावनी? शरीर को दीमक की तरह तिल-तिल खा रहे है ये पदार्थ!

40 से ज्यादा यात्री थे सवार

बस में 42 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर आ गए। कुछ लोग नीचे गिर गए। घायलों ने खुद ही जानकारी दी। बस में राहत और बचाव कार्य चल रहा है। तृप्त को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। परमाणु हथियारों से हमला हुआ है, सल्ट थाने पर हमला हुआ है, एसडीआरएफ की टीम पर भी हमला हुआ है।

UP में लागू होगी नई टोल व्यवस्था, वाहन चालकों को मिलेगा ये फायदा