India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला क्षेत्र में कल बड़ा हादसा हुआ। जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक घटना में 36 लोगों की जान चली गई और 27 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से छह को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि 11 को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है। नौ लोग रामनगर अस्पताल में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा एक तीव्र मोड़ पर हुआ, जब बस की कमानी टूट गई और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। यह बस गढ़वाल मोटर यूजर्स कोऑपरेटिव सोसायटी की थी और इसमें कुल 63 यात्री सवार थे, जबकि इसकी क्षमता 42 सीटों की ही थी। त्योहार का समय होने के कारण बस में यात्री ज्यादा थे और यह ओवरलोड हो गई थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के गांवों के लोग मदद के लिए तुरंत वहां पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। बाद में पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने का कार्य शुरू हुआ। घायलों को निजी वाहनों से देवायल और रामनगर के अस्पतालों में पहुंचाया गया, और गंभीर रूप से घायल लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे के बाद पौड़ी के प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी कुलवंत सिंह और रामनगर की सहायक परिवहन अधिकारी नेहा झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
UP Police News: अब UP में ऐसे होगा DGP का चयन, इतने साल का होगा कार्यकाल
बस पौड़ी गढ़वाल के किनाथ से सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रामनगर के लिए निकली थी। करीब आठ बजे मरचूला के कूपी बैंड के पास इस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम भी राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर पहुंची। बस के गिरते ही पत्थरों से टकराकर वह बुरी तरह पिचक गई और इसमें सवार यात्री बस की चेसिस में दब गए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने पहले तो अपने स्तर पर प्रयास कर लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन बस की चेसिस में फंसे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। एक घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने कटर की मदद से बस की चेसिस काटी और शवों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हादसे के तुरंत बाद कटर मिल गया होता तो शायद और लोगों की जान बचाई जा सकती थी। बस पौड़ी आरटीओ में पंजीकृत थी और उसका फिटनेस और परमिट मार्च 2025 तक के लिए वैध था।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…