India News (इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: अल्मोड़ा के पास हुए दिल दहला देने वाले बस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई, जिसमें 11 मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार सल्ड महादेव घाट पर किया गया। यह हादसा पौड़ी जिले के धुमाकोट और आसपास के इलाकों को शोक में डुबो गया है। बराथ गांव का हर घर मातम में डूबा है, जहां से 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसी हादसे में अल्मोड़ा की सल्ट तहसील के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। घाट पर जब सभी 11 मृतकों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

प्रशासन ने संभाली अंतिम संस्कार की व्यवस्था

घटनास्थल पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, एसडीएम शालिनी मौर्य, और बीडीओ प्रमोद पांडेय समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र के विधायक दिलीप रावत के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की और मृतकों के परिजनों को लकड़ी समेत हर जरूरी सहयोग प्रदान किया। पूरे इलाके के लोग अपने प्रियजनों को विदा देने के लिए भारी संख्या में सल्ड महादेव घाट पहुंचे।

NDMC New Chairman: एनडीएमसी के नए उपाध्यक्ष बने कुलजीत चहल, केजरीवाल को घेरने के लिए मिला इनाम

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हादसे ने कई परिवारों को गहरा दर्द दिया है। मृतकों में शंका देवी, दर्शनलाल, शक्ति कुमार, दीपांशु, विशाल और विशाल रावत, प्रवीण दत्त, सलोनी नेगी और प्रवीन नेगी, नीरज ध्यानी, आयुष मैंदोलिया, और बस चालक दिनेश शामिल हैं। हादसे में घायल यशोदा देवी का नाती शुभम, जो दीवाली मनाने ननिहाल आया था, अपनी जान गंवा बैठा। विशाल, विपाशु, और तुषार घायल हैं। गंभीर रूप से घायल सैनिक वीरेंद्र सिंह और उनके पुत्र विशाल को रेफर किया गया है। घायल विनोद पोखरियाल और महानंद अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Delhi Chhath Puja 2024: यमुना घाट पर छठ पूजा पर रोक, HC ने इजाजत देने से किया इनकार