India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand: इलाकों के नाम बदले जाने पर हर राज्य में विवाद छिड़ा हुआ है। अब इसी बीच उत्तराखंड से इलाकों के नाम बदलने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को घोषणा की है कि हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में 15 स्थानों का नाम “जनभावनाओं और भारतीय संस्कृति और विरासत” के मुताबिक मुताबिक बदला जाएगा। धामी ने कहा कि यह कदम उन महान हस्तियों को सम्मानित करके लोगों को प्रेरित करने के लिए उठाया गया है जिन्होंने “भारतीय संस्कृति के संरक्षण” में योगदान दिया है।
uttrakhand news
हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम आर्य नगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट का नाम मोहनपुर जाट, खानपुर कुरसाली का नाम अंबेडकर नगर, इंद्रीशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्री कृष्ण पुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजय नगर किया जाएगा। वहीँ देहरादून जिले में मियांवाला का नाम रामजी वाला, पीरवाला का नाम केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया जाएगा। नैनीताल जिले में नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई तक की सड़क का नाम गुरु गोलवलकर मार्ग होगा। उधम सिंह नगर में सुल्तानपुर पट्टी नगर पालिका परिषद का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किया जाएगा।
भाजपा ने इसे जनभावना, संस्कृति और विरासत के अनुरूप ऐतिहासिक फैसला बताया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, भारतीय जनता पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है। यह फैसला एक तरफ जहां भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित कर लोगों को प्रेरणा देगा, वहीं दूसरी तरफ विदेशी आक्रांताओं द्वारा किए गए अत्याचारों के प्रति भी लोगों को जागरूक करेगा।