India News (इंडिया न्यूज),Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और बोल्डर पांडुकेश्वर गांव में घुस गया, आपको बता दें कि जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि उस दौरान प्रभावित क्षेत्र में कोई आवाजाही नहीं हो रही था और घर पर कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया

आपको बता दें कि बोल्डरों से मकान का गेट, दरवाजे और खिड़कियां भी टूट गईं। गांव का पैदल जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाते हुए बताया , हिल कटिंग के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

भारी लापरवाही

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यदायी संस्था NH की ओर से इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर गांव के ठीक ऊपर चट्टान की कटिंग हो रही है। गुरुवार को यहां कटिंग के दौरान अचानक बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे के साथ ही गांव की ओर लुढ़क गए, जबकि कुछ बोल्डर 1 घर में भी घुस गए। प्रभावित खीम सिंह पंवार ने कहा, जिस समय पत्थर घर में आए उस समय कोई घर पर नहीं था, लेकिन मकान का गेट, दरवाजे और खिड़कियां टूट गई और पैदल रास्ता भी ध्वस्त हुआ । उन्होंने कार्यदायी संस्था से क्षतिपूर्ति की मांग की है। कहा, रोड कटिंग के समय भारी लापरवाही हो रही है।

Rajasthan Crime: स्कूल जा रही मासूम को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट से आया बड़ा फैसला