India News UP( इंडिया न्यूज) Gorakhpur News: देश में एक से बढ़कर एक अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुरसे सामने आया है। यहां सीसीटीवी में बिल्ली चोरी की घटना कैद हुई है। वीडियो में एक युवती और दो युवक बिल्ली को बोरे में भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

यह मामला शहर कैंट थाना के बेतियाहाता इलाके का है। यहां मोहल्ले के रत्नेश शाही के घर से रात में पर्शियन बिल्ली चोरी हो गयी थी. घर में बिल्ली को ढूंढने के बाद जब बिल्ली नहीं मिली तब रत्नेश ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला । जिसमें पता चला की बिल्ली पड़ोस मं काम करने वाली दाई और परिजन ले कर जा रहे है।

बिल्ली की खुबसूरती देखकर आया लालच

इस मामले की जानकारी कैंट थाना प्रभारी को दी गई। इसके बाद एक टीम बनाई गई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में दाई से पूछताछ के बाद उसके घर से बिल्ली को सुरक्षित बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक पर्शियन बिल्ली की खुबसूरती को देखकर उसके मन में लालच आ गया था।

UP CM Yogi: योगी सरकार का हिंदू के लिए बड़ा तोहफा, संस्कृत स्कूल-कॉलेज में 24 साल बाद लिया ये फैसला

UP Wolves Attack: यूपी में भेड़ियों के आतंक से गांव में दहशत, 7 बच्चों की गई जान