India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज) Chamoli News: चमोली जिले के थराली में लोल्टी-तुंगेश्वर सड़क के पास झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। शव मिलने की सूचना पर डीडीआरएफ के जवानों और थराली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा गया।
सेल्समैन का काम करता था रणजीत सिंह
जानकारी के मुताबिक, रणजीत सिंह नेगी थराली के लोल्ट गांव का निवासी था और ग्वालदम में स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। रणजीत चार दिन से लापता था, और उसका शव 8 अक्टूबर को लोल्टी-तुंगेश्वर सड़क के नीचे मिला। मंगलवार को कुछ गांव की महिलाएं जब घास काटने गईं, तो उन्होंने झाड़ियों में एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा। महिलाओं ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी, जिन्होंने तुरंत थराली थाने को सूचित किया। थाने से प्रभारी थानाध्यक्ष संपूर्णानंद जुयाल और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दरअसल, सड़क से खाई गहरी थी, इसलिए डीडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जिसने शव को सुरक्षित रूप से खाई से निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग ले जाया गया। बताया गया है कि रणजीत के घर में केवल उसकी वृद्ध मां ही रहती हैं, जबकि अन्य परिवार के सदस्य ऋषिकेश में रहते हैं। रणजीत के चचेरे भाई और गांव के प्रधान ने बताया कि वह 5 अक्टूबर की शाम से लापता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि इस संदिग्ध मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
Agra Crime: ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ था विवाद, भाईयो ने एक-दूसरे पर चला दी कुल्हाड़ी