India News (इंडिया न्यूज) Uttarakhand News: उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है। दिन में तेज धूप खिलने से ठंड का अहसास कम हो रहा है। लेकिन रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड खूब सता रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस सप्ताह भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे रातें और भी सर्द होंगी।
एक दिसंबर से अब तक के तापमान की बात करें तो दून में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। जबकि पिछले चार दिनों से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे बना हुआ है। इससे दिन की अपेक्षा रात में अधिक ठंड पड़ रही है और सर्द हवाएं खूब परेशान कर रही हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो रविवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22.3 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की कमी के साथ 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। यही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों का भी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन कोहरा छाने की संभावना है।
इसके बाद शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। 17 दिसंबर से तापमान में और कमी आएगी और शीतलहर चलने की भी चेतावनी है। इससे आने वाले दिनों में ठंड ज्यादा परेशान करेगी। बदरीनाथ धाम में इन दिनों बर्फबारी तो नहीं हो रही है, लेकिन ठंड काफी ज्यादा है। ऐसे में झरने के साथ ही यहां उर्वशी धारा भी जम गई है। पिछले कुछ समय से बदरीनाथ धाम शीतलहर की चपेट में है। यहां सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। इन दिनों धाम में मास्टर प्लान का काम चल रहा है, साथ ही यहां आईटीबीपी, पुलिस और बीकेटीसी के कर्मचारी तैनात हैं। धूप खिलने पर धाम में ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन शाम के समय बाहर खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। रात के समय धाम में तापमान माइनस 11 तक पहुंच रहा है। इसके चलते यहां नलों के साथ नालियों का पानी भी जम रहा है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे ऐसे बाबा जिन्हे देखकर लोगों के उड़े होश कांटों पर तपस्या…
Chanakya Gyan: इन लोगों को भूलकर भी कभी न बुलाएं अपने घर
India News(इंडिया न्यूज़)8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने आज आठवें वेतन आयोग के गठन को…
India News (इंडिया न्यूज),Kurja Birds Death Case: राजस्थान के जैसलमेर में लगातार हो रही पक्षियों…
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का मुद्दा छाया हुआ है। रोहित शर्मा…
Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस में पिछले आठ दिनों से भीषण आग लगी हुई है। जिसकी…