India News (इंडिया न्यूज),(Abhishek Kumar) Dehradun : उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पार्वती दास ने बुधवार को अपना नामांकन कर दिया था। दोनों ही मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही दोनों पार्टियों ने उपचुनाव के लिए कमर भी कस ली है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने स्टार प्रचारक तय कर दिए हैं।
दोनो पार्टियों ने जारी किए प्रचारकों की लिस्ट
एक तरफ भाजपा जिसने मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी है, तो वहीं कांग्रेस ने भी 40 प्रचारकों के नाम पर मुहर लगाई है, जो बागेश्वर में बसंत कुमार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बसंत कुमार के नामांकन पर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया है। प्रचारकों की सूची भी तैयार कर ली गई है जो जनता के बीच उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों के साथ जाएगी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव को जीतेगी।
भाजपा के पदचिन्हों पर चली कांग्रेस
वहीं बागेश्वर उपचुनाव में राजनीतिक दलों के बीच सोशल मीडिया वॉर भी देखने मिलेगी। वैसे भी डिजिटल दौर में भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जो सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल करती है। ऐसे में कांग्रेस ने भी अब भाजपा के पदचिन्हों पर चलना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी का कहना है कि बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियां पूरी हैं और पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया पर बागेश्वर विधानसभा में जनता के मुद्दों पर प्रचार प्रसार की पूरी तैयारी की गई है। पार्टी को पूरी उम्मीद है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार प्रसार की मदद से बागेश्वर विधानसभा सीट को भारी मतों से जीता जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Tahawwur Rana: मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा जल्द आ सकता है भारत, कोर्ट ने खारिज की याचिका, अब विदेश मंत्री लेंगे फैसला