India News Uttarakhand ( इंडिया न्यूज): देहरादून से एक ऐसी घाटना सामने आई है यहां गाड़ी के अंदर AC की गैस और तापमान से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंती पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। यह घटना राजपुर क्षेत्र की है।

नागल वाली रोड पर महिला और पुरुष का शव

दरअसल, देहरादून के राजपुर क्षेत्र में पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से यह सूचना मिली कि नागल वाली रोड पर एक कार में दो लोग मृत अवस्था में पड़े हैं। इसके बाद थाना अध्यक्ष समेत पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की।

घटना के समय कार का इग्निशन ऑन

जानकारी के मुताबिक दोनों शराब का सेवन करते थे। वहीं घटना के समय कार का इग्निशन ऑन था। रात में लगातार ऑन रहने से गैस और तापमान के प्रभावसे मौत हुई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान राजेश शाहू और महिला महेश्वरी के रुप में हुई है।

UP Politics News: BSP की बैठक में फिर से चुनी गई राष्टीय अध्यक्ष, मायावती के हाथ में ही रहेगी बसपा की कमान

UP Road Accident: यूपी में भीषण हादसा! ट्रक और एक्टिवा की भिंड़त में रेल कर्मचारी की मौत