India News (इंडिया न्यूज़), Dehradun Crime: ये मामला देहरादून के प्रेमनगर का है यहां लिवइन में मां बनी युवती ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म व उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद प्रेमी की मां और बहन ने भी उसके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया और युवती से रिश्ता ख़त्म कर लिया।

लिव-इन के दौरान युवती बनी मां

युवती मूलरूप से मणिपुर की रहने वाली है। वे प्रेमनगर क्षेत्र स्थित संस्थान में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान वह संस्थान में पढ़ने वाले नीलेश शर्मा निवासी शांति विहार, मोहनपुर के संपर्क में आई। उसके बाद ये दोनों लिव-इन में रहने लगे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। उसने दो फरवरी को बेटी को जन्म दिया।

पुलिस में दर्ज हुई एफआईआर

पीड़िता ने नीलेश की मां मंजरी और बहन आकांक्षा से बात की और उनके घर भी गई। आरोप है कि इस दौरान घर से निकाल दिया गया। नीलेश पीड़िता के किराये के कमरे पर आया। यहां उसके साथ मारपीट की बेटी को छीनकर ले गया। पीड़ित ने बीते शनिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से शिकायत की। थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपित नीलेश, उसकी मां मंजरी और बहन आकांक्षा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री के सिंदूर और मंगलसूत्र वाले बयान पर बोले पप्पू यादव, ऐसे लोगों को फांसी दे देनी चाहिए