India News (इंडिया न्यूज), Dehradun-Delhi Expressway: नए साल 2025 में उत्तराखंड के लोगों के लिए सबसे बड़ी उम्मीद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ी हुई है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से देहरादून और दिल्ली के बीच की यात्रा में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। वर्तमान में यह यात्रा लगभग छह घंटे में पूरी होती है, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद यह समय घटकर केवल ढाई घंटे रह जाएगा। इस परियोजना का काम 31 मई 2025 तक पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और उत्तराखंड के लोग एक नए युग की शुरुआत देखेंगे, जहां यात्रा और व्यापार में तेजी आएगी।
Uttarakhand Weather Update: नए साल पर हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक, फैली रहेंगे कोहरे की चादर
यह एक्सप्रेस-वे चार प्रमुख पैकेजों में बन रहा है, और इसमें से पहले और चौथे पैकेज का काम पूरा हो चुका है। खास बात यह है कि चौथे पैकेज में एक लंबा 12 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड तैयार किया गया है, जो एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर है। इस रोड के निर्माण से जंगली जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, क्योंकि यह राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजरता है। इसके अलावा, डाटकाली में एक नई 340 मीटर लंबी टनल भी तैयार की गई है।
इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है, जो दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर देहरादून के आशारोड़ी तक फैला हुआ है। चौथे पैकेज में 20 किलोमीटर की लंबाई है, जिसमें से 13 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के रूप में है, जबकि केवल 7 किलोमीटर हिस्सा ही जमीन से गुजरता है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तराखंड के पर्यटन और व्यापार को भी एक नई दिशा देगा। इसे दिल्ली-देहरादून इकोनॉमी कॉरिडोर नाम दिया गया है, जो न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि राज्य की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा।
Baba Mahakal: नववर्ष 2025 का उल्लास, बाबा महाकाल दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Today Rashifal of 04 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार तो…
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…