Hindi News / Uttarakhand / Delhi Dehradun Expressway After Holi Delhi Dehradun Expressway Will Get A Great Gift You Will Reach The Border In 10 Minutes Travel Will Be Faster

होली के बाद अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को मिलेगा शानदार तोहफा, 10 मिनट में पहुंचेंगे बॉर्डर, यात्रा होगी तेज

India News (इंडिया न्यूज), Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए होली के बाद एक शानदार तोहफा मिलने वाला है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए होली के बाद एक शानदार तोहफा मिलने वाला है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा लगभग तैयार हो चुका है, जिससे दिल्ली से यूपी बॉर्डर, बागपत और मुजफ्फरनगर जाने वालों को बड़ा फायदा होगा। इस नए रास्ते से दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा और यात्रा पहले की तुलना में काफी आसान और तेज हो जाएगी।

क्या है नया रास्ता?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा दिल्ली-देहरादून हाईवे बनाया जा रहा है, जो अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा, जो अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) के खेकड़ा जंक्शन तक 31.6 किमी लंबा है, लगभग पूरा हो चुका है। इस हिस्से का ट्रायल सफल रहा है और फिनिशिंग का काम भी पूरा हो गया है।

Uttarakhand Weather News Today: पड़ने वाली है झुलसा देने वाली गर्मी, पिघलना शुरू हुई पहाड़ों की बर्फ, जाने कब से बदलेगा मौसम

Delhi-Dehradun Expressway

मांझी समाज की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ अनोखी शादी परंपरा, बारातियों का कीचड़ में लोटकर स्वागत

दिल्ली-NCR के लोगों को राहत

इस नए हाईवे से दिल्ली के लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। पहले इन स्थानों तक पहुंचने में 30 से 40 मिनट तक का समय लगता था, लेकिन अब यह यात्रा सिर्फ 10 मिनट में पूरी हो सकेगी*। इसके अलावा, पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार, करावल नगर और यमुना पुश्ता* की ओर जाने वालों को भी इस हाईवे से काफी सुविधा मिलेगी।

होली के बाद मिलेगा ये तोहफा

NHAI के अनुसार, यह हाईवे मार्च 2025 तक पूरी तरह से तैयार होने वाला है, लेकिन अक्षरधाम से खेकड़ा (बागपत) तक का हिस्सा मार्च 2024 में ही खोल दिया जाएगा। इस हाईवे में 18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सेक्शन बनाया गया है और 6-लेन हाईवे के साथ 6-लेन सर्विस रोड भी तैयार की गई है।

चार हिस्सों में हो रहा निर्माण

दिल्ली-देहरादून हाईवे 12,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है और इसे *चार चरणों में बनाया जा रहा है।

1. पहला चरण: अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक – लगभग पूरा।
2. दूसरा चरण: खेकड़ा से शामली।
3. तीसरा चरण: शामली से सहारनपुर।
4. चौथा चरण: सहारनपुर से देहरादून।

यात्रा होगी सुगम और किफायती

इस हाईवे के शुरू होने से यात्रा में समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। पहले जहां दिल्ली से देहरादून पहुंचने में 6 से 7 घंटे लगते थे, वहीं अब यह सफर 3.5 से 4 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस हाईवे के खुलने से दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लाखों यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

 गर्मी से राहत चाहिए? चले आइए पहाड़ों की रानी मसूरी, सुकून भरी वादियों का हुआ मौसम सुहाना

Tags:

Delhi-Dehradun Expressway
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue