India News (इंडिया न्यूज),Uttrakhand: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तराखंड की धामी सरकार ने हरिद्वार जिले में जमीन खरीद में 54 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में एक बड़ा एक्शन ले लिया है। दरअसल, इस मामले में शामिल 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह मामला हरिद्वार नगर निगम द्वारा भूमि खरीद से जुड़ा है, जिसमें नियमों की अनदेखी कर भारी वित्तीय अनियमितताएं की गई थीं।
suspension
इस घोटाले में अब तक जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमे ये नाम शामिल हैं:-
कर्मेंद्र सिंह- जिलाधिकारी, हरिद्वार एवं तत्कालीन प्रशासक, नगर निगम
वरुण चौधरी- तत्कालीन मुख्य नगर आयुक्त
अजय वीर सिंह- तत्कालीन उप जिलाधिकारी, हरिद्वार
निकिता बिष्ट- वरिष्ठ वित्त अधिकारी, नगर निगम
विक्की- वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक
राजेश कुमार- रजिस्टर कानूनगो
कमल दास- मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, तहसील हरिद्वार
जानकारी के मुताबिक, यह मामला हरिद्वार नगर निगम द्वारा भूमि खरीद से जुड़ा है, जिसमें नियमों की अनदेखी कर भारी वित्तीय अनियमितताएं की गई थीं। इस घोटाले में अब तक जिन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है उनमे ये सभी अधिकारी शामिल हैं। वहीँ इस बीच सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि किसी भी तरह पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में आगे की जांच तेजी से चल रही है। अगर जांच में अन्य नाम सामने आते हैं तो और भी कार्रवाई की जा सकती है।