India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Diversion Route: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निकाय चुनाव प्रचार के लिए रोड शो करेंगे। यह कार्यक्रम नवाबी रोड से शुरू होकर तिकोनिया तिराहे पर समाप्त होगा। पुलिस प्रशासन ने रोड शो के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। सीएम धामी दोपहर में एफटीआई हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वे टीपीनगर, फायर स्टेशन तिराहा, मेडिकल कॉलेज गेट, धान मिल तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, जेल रोड होते हुए नवाबी रोड पहुंचेंगे। नवाबी रोड से रोड शो का आगाज होगा। यह मार्ग रोड शो के दौरान जीरो जोन घोषित रहेगा।

डायवर्जन प्लान-

जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी चौराहा के बीच
नैनीताल बैंक तिराहे से आने वाले वाहन रोडवेज चौराहे से होकर सिंधी चौराहे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
लाइफलाइन तिराहे से जेल रोड तिराहा जाने वाले वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा होकर मुखानी चौराहे से गुजरेंगे।
कालाढूंगी रोड से नैनीताल और बरेली रोड जाने वाले वाहन ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा होते हुए गंतव्य तक जाएंगे।

बाबा महाकाल का विशेष भांग से आकर्षक शृंगार, मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंजा

कालाढूंगी तिराहा से तिकोनिया चौराहा के बीच

रामपुर रोड से आने वाले वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से गुजरेंगे।
बरेली रोड की बसें एफटीआई तिराहा होकर निकाली जाएंगी।
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहन गौला बाईपास होकर गुजरेंगे।

बसों के लिए विशेष व्यवस्था

रामपुर और बरेली रोड से आने वाली बसों को टीपीनगर और तीनपानी तिराहे से गौलापार डायवर्ट किया जाएगा।
रोडवेज स्टेशन से पर्वतीय और कालाढूंगी रोड की बसें तिकोनिया होते हुए चलेंगी।
रोड शो के दौरान नवाबी रोड, बरेली रोड, और रामपुर रोड पर कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि डायवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा करें और अनावश्यक भीड़ से बचें।

उत्तराखंड में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, शीतलहर और कोहरे की डबल मार, बारिश का अलर्ट जारी