India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code, देहरादून: उत्तरखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की तरफ से यह जानकारी दी गई। वह यूसीसी ड्राफ्ट समिति की सदस्य है। अब ड्राफ्ट को सरकार को सौंपा जाएगा। रंजना देसाई ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

  • लाखों लोगों ने सुझाव दिया
  • सरकार को देंगे रिपोर्ट
  • 143 बैठके की गई

सेवानिवृत्त जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी ड्राफ्ट बनाने को लेकर एक समिति बनाई गई थी। तब से कमेटी लगातार बैठक कर रही है। समिति ने बॉर्डर के गांव माणा से लेकर दिल्ली तक कई बैठकें कीं। राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थाएं और धार्मिक सगठनों के साथ समिति ने बैठक की और उनके सुझाव लिए हैं। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट को जल्दी ही सरकार को सौंप दिया जाएगा।

सरकार को देंगे रिपोर्ट

ड्राफ्ट के साथ विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मुद्रित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंपी जाएगी। एक्सपर्ट कमेटी ने सभी से राय मशविरा किया गया है। सभी पक्षो से उनकी राय जानी गयी है। रंजना देसाई के अनुसार, व्यक्तिगत नागरिक कानून को नियंत्रित करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई है और कोड की ड्राफ्टिंग का अब कार्य पूरा होने के बाद प्रिंट के लिए भेजा जाएगा।

143 बैठकें हुई

उन्होंने बताया कि समिति ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, राज्य वैधानिक आयोग के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के नेताओं के साथ भी बातचीत की। अलग-अलग 63 बैठकें हुई हैं। एक उपसमिति भी बनाई गई और उपसमिति माणा गांव गई थी। आखिरी मीटिंग 14 जून को दिल्ली में की गई। कुल मिलाकर उपसमिति ने 143 अलग-अलग बैठकें की हैं।

2 लाख से ज्यादा सुझाव

समिति ने लॉ कमिशन ऑफ इंडिया के साथ 2 जून को चर्चा की। कमेटी ने हर जाति, जनजाति और धर्म के लोगो से बातचीत की हैं।ड्राफ्ट को बनाने से पहले हमें 2 लाख 31 हज़ार लिखित सुझाव मिलें हैं। साथ ही लगभग 20 हज़ार लोगो से मौखिक तौर पर बात की गई है।

यह भी पढ़े-