India News (इंडिया न्यूज),Winter Chardhan Yatra 2024 : शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखण्ड में उत्साह का माहौल है। बद्रीनाथ , केदारनाथ , यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर समितियों व तीर्थ पुरोहितों के साथ ही होटल एशोसिएशन, टूर व ट्रेवल व्यवसायियों और यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न संगठनों व लोगों ने शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए समन्वित प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए इस दिशा में राज्य सरकार की पहल की व्यापक सराहना की है।
शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार एवं प्रोत्साहन के लिए मंदिर समितियां, तीर्थ पुरोहित, होटल एसोशियेशन और अन्य संगठन अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों को पूरा सहयोग व समर्थन प्रदान करेंगे। इसके लिए शीतकालीन गद्दी स्थल में शीतकाल के दौरान विशेष धार्मिक आयोजन करने तथा युमना एवं गंगा जी की आरती का लाईव प्रसारण करने पर सहमति व्यक्त करने के साथ ही देश के प्रमुख शहरों के टूर ऑपरेटरों का सम्मेलन आयोजित होगा।
राज्य सरकार ने इस बार से शीतकालीन चारधाम संचालित करने की महत्वपूर्ण पहल की है। इससे यात्रा व्यवस्था से जुड़े लोगों को वर्षभर रोजगार के अवसर प्रदान करने किए जा सकेंगे और इससे हमारी आर्थिकी को भी संबल मिलेगा। सरकार ने इस प्रयास को फलीभूत करने के लिए तीर्थ पुरोहितों एवं मंदिर समितियों को आगे रहकर प्रयास करने का आग्रह करते हुए अन्य सभी हितबद्ध संगठनों व लोगों से भी सक्रिय सहयोग करने की अपील की है। शीतकालीन यात्रा के संचालन के दौरान यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। शीतकालीन यात्रा को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।यह एक बड़ा निर्णय है जिसे मुख्यमंत्री ने लिया है देखना ये होगा की इसमें कितनी सफलता मिलती है।
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज के 8वें दिन…
India News (इंडिया न्यूज),varaha narasimha temple : सिमलसैंण गांव के नृसिंह स्वामी मंदिर जहां आज…
One Nation One Election: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वन नेशन वन इलेक्शन को मंजूरी दे दी…
India News(इंडिया न्यूज़), Indore News: इंदौर को भिक्षुक मुक्त करने की दिशा में महिला बाल…
India News(इंडिया न्यूज़),Health facility in delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले है, चुनाव शिक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का…