होम / Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा पर राजनीतिक गलियारे में गूंज, भाजपा ने बताया साजिश

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा पर राजनीतिक गलियारे में गूंज, भाजपा ने बताया साजिश

Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 10, 2024, 4:50 am IST

India News (इंडिया न्यूज),Haldwani Violence: उत्तराखंड के हलद्वानी में हुई हिंसा को लेकर अभी बातें खत्म नहीं हुई है और अब इस हिंसा की गूंज राजनीतिक गलियारे से आने लगी है। जिसके बाद इस हिंसा के मामले में अब भाजपा ने अपना बयान जारी करते हुए इसे साजिश बताया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस हिंसा के बारे में बयान जारी करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि, उत्तराखंड के हलद्वानी में गुरुवार हुई हिंसा एक साजिश प्रतीत होती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना के एक विधायक ने इसे चुनावी लाभ के लिए भगवा पार्टी द्वारा बनाए गए ध्रुवीकरण का परिणाम बताया।

हरनाथ यादव का बयान

भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने गुरुवार की इस हिंसा को लेकर अपना बयान जारी करते हुए बताया कि, ‘हल्द्वानी की घटना एक साजिश है’। बम, देशी पिस्तौल और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया और सरकारी अधिकारियों और पुलिस पर हमला किया गया। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश होना चाहिए, उनके साथ नरमी बरतने की जरूरत नहीं है।’

शिवसेना ने ध्रुवीकरण को बताया जिम्मेदार

भाजपा के बयान के बाद इस मामले में उद्ध गुट की शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी बयान सामने आया है जिसमें प्रियंका चतुर्वेदी ने हिंसा के लिए भाजपा द्वारा बनाए गए ध्रुवीकरण को जिम्मेदार ठहराया। जहां उन्होंने कहा कि, जब इरादा सिर्फ ध्रुवीकरण का हो तो यही होता है, कर्फ्यू लगा दिया जाता है, मणिपुर की घटनाओं को देखिए। हर राज्य में बीजेपी ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि ध्रुवीकरण से उसे फायदा होगा। उनका आजमाया हुआ और परखा हुआ मॉडल वोटों के लिए लोगों का ध्रुवीकरण करना है। चतुर्वेदी ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि गृह मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे,”। अगर पुलिस पर हमला किया गया है तो यह शर्मनाक है, यह दर्शाता है कि भाजपा शासित राज्यों में गुंडागर्दी किस तरह व्याप्त है।’

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.