होम / Haridwar News: हरिद्वार में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कार्रवाई; देखें VIDEO

Haridwar News: हरिद्वार में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कार्रवाई; देखें VIDEO

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 19, 2024, 9:22 pm IST

India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज) Haridwar News: हरिद्वार में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माणों को हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की भूमि पर मजार जैसा अवैध धार्मिक ढांचा बनाया गया था। जिसे डीएम के आदेश के बाद शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया। जिस समय अवैध मजार जैसा ढांचा ध्वस्त किया गया, उस समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसके अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

भारत और कनाडा में जारी विवाद के बीच PM Modi के दोस्त ने ट्रूडो को क्यों कहा मूर्ख? वजह जानकर रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अवैध धर्मस्थल को ध्वस्त करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलडोजर इमारत को ध्वस्त कर रहा है, जबकि पास में पुलिस बल भी तैनात है। इस कार्रवाई का आदेश डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने दिया था। इसके बाद एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

बुलडोजर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है मामला

बता दें कि देशभर में बुलडोजर कार्रवाई पर चर्चा जोरों पर है। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में 4 बार सुनवाई हो चुकी है। अब फैसले का इंतजार है। कोर्ट ने कहा था कि फैसला आने तक किसी भी दोषी या आरोपी की संपत्ति को ध्वस्त करने पर रोक रहेगी, लेकिन यह आदेश उन मामलों में लागू नहीं होगा, जहां अवैध निर्माण को हटाने के लिए ऐसी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जरूरत है।

Breaking News: MP में 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, इस पूर्व सांसद को मिला टिकट

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.