India News (इंडिया न्यूज़),haridwar news: हरिद्वार में 16 फरवरी से शुरू हो रहे महाशिवरात्रि मेले से पहले सप्तऋषि फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और खेल क्षेत्र शुरू हो जाएगा। इसके शुरू होने से चारधाम यात्रा में भी राहत मिलेगी। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से फ्लाईओवर के नीचे बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, फुटबॉल कोर्ट, पार्किंग, उद्यान और स्केटिंग रिंग का निर्माण किया जा रहा है। इसका 50 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।

विकास और सौंदर्यीकरण पर ज्यादा फोकस

हरिद्वार में पर्यटन बढ़ने के साथ ही सरकार शहर के विकास और सौंदर्यीकरण पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसी कड़ी में अब हरिद्वार में एक और अनूठी चीज जुड़ने जा रही है। अब हरिद्वार में बच्चे फ्लाईओवर और पुलों के नीचे खेलते नजर आएंगे। यहां फ्लाईओवर और पुलों के नीचे बच्चों के खेलने के लिए बास्केटबॉल कोर्ट और पार्क बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना की जा रही तैयार

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना तैयार की जा रही है। शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के बाद सप्तऋषि फ्लाईओवर के नीचे बास्केटबॉल कोर्ट समेत अन्य कोर्ट बनाए जा रहे हैं। बताया गया कि फ्लाईओवर के नीचे 1500 से अधिक वाहनों की पार्किंग तैयार की जा रही है, जिसे यात्रा सीजन से पूर्व तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब महाशिवरात्रि स्नान से पूर्व पार्किंग तैयार की जा रही है, ताकि स्नान के दिन उत्तरी हरिद्वार में पार्किंग की समस्या न हो।

खेलकूद के लिए मैदान तैयार किया जाएगा

खेलकूद के लिए मैदान तैयार किया जाएगा। फ्लाईओवर के नीचे ही खेलकूद के लिए मैदान की तरह घास लगाकर कोर्ट तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा बास्केटबॉल कोर्ट भी तैयार किया जा रहा है। इस क्षेत्र में खेलने के लिए कोई मैदान नहीं था। इसीलिए इसे फ्लाईओवर के नीचे तैयार किया जा रहा है। 2300 मीटर लंबा है पुल यह फ्लाईओवर हरिद्वार का सबसे लंबा फ्लाईओवर है, जो करीब 2300 मीटर लंबा है। एचआरडीए ने इसे एनएचएआई से 10 साल के लिए ठेके पर लिया है।